नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- मारुति सुजुकी इस महीने यानी नवंबर 2025 में अपनी सबसे प्रीमियम MPV इनविक्टो पर 1.40 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इसके हायर अल्फा+ वैरिएंट पर इस महीने सबसे ज्यादा 1.40 लाख रुपए तक के फायदे मिल रहे हैं, जिसमें से ज्यादातर फायदा स्क्रैपेज या एक्सचेंज बेनिफिट्स से मिल रहा है। इनविक्टो जेटा+ वैरिएंट जो 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है, इस पर कुल 1.15 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की बैज-इंजीनियर्ड ट्विन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 24,97,400 रुपए है। मारुति इनविक्टो कंपनी की सबसे कम बिकने वाली कार भी है। मौजूद फाइनेंशियल ईयर 2026 के पहले 6 महीने की बिक्री की बात करें तो अप्रैल में 223 यूनिट, मई में 223 यूनिट, जून में 351 यूनिट, जुलाई में 351 यूनिट, अगस्त में 237 यूनिट और स...