नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- भारत की सबसे भरोसेमंद कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में अपनी पॉपुलर SUV ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) का 2025 अपडेट लॉन्च किया है। नई ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) अब ज्यादा सेफ, ज्यादा स्टाइलिश और फीचर-पैक हो गई है। लेकिन, इस अपडेट के साथ एक चौंकाने वाली चीज सामने आई है। जी हां, क्योंकि ग्रैंड विटारा साएनजी (Grand Vitara CNG) वर्जन अब वेबसाइट और ब्रॉशर से गायब हो गया है। इसे लेकर लोग काफी कंफ्यूज हैं कि क्या मारुति ने ग्रैंड विटारा सीएनजी को बंद कर दिया है। आइए इसे जरा विस्तार से समझते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति डिजायर का हाइब्रिड मॉडल लॉन्च, कंपनी ने माइलेज का नहीं किया खुलासाग्रैंड विटारा CNG आखिर कहां गई? मारुति ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) का CNG वर्जन पहले डेल्टा (Delta) और जेटा (Zeta...