नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कई बार तारीख आगे बढ़ने के बाद कंपनी ने आखिरकार इसके लॉन्च का दिन तय कर दिया है। मारुति आगामी 2 दिसंबर, 2025 को अपनी पहली EV की कीमतों का ऐलान करेगी। बता दें कि कार का प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है। इसके शुरुआती 6,000 यूनिट्स यूरोप और यूके के लिए भेज भी दिए गए हैं। गुजरात प्लांट में तैयार हुई ये इलेक्ट्रिक SUV भारत में 10 अलग-अलग कलर ऑप्शन्स और तीन वैरिएंट्स में मिलेगी। कंपनी का यह बड़ा दांव इसलिए भी अहम है क्योंकि इसी कार से भारत में मारुति की इलेक्ट्रिक जर्नी की शुरुआत हो रही है।रेंज करीब 500 किमी मारुति e-Vitara दो बैटरी पैक 48.8kWh और 61.1kWh के साथ आएगी। इनके साथ एक-एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी और दोनों ही फ्रंट-व्हील ड्राइव ...