नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- मारुति सुजुकी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई मिडसाइज विक्टोरिस (Victoris) SUV को पेश कर दिया है। इस SUV को कुल 6 ट्रिम LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+ और ZXI+(O) में खरीद पाएंगे। इस SUV को मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप नेटवर्क से बेच जाएगा। 2023 की ग्रैंड विटारा के बाद विक्टोरिस एक लोकप्रिय मिडसाइज SUV सेगमेंट में कंपनी की दूसरी दावेदार है। इसलिए, विक्टोरिस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, MG एस्टर, होंडा एलिवेट के साथ मारुति की ही ग्रैंड विटारा से होगा।मारुति विक्टोरिस का एक्सटीरियर और इंटीरियर >> विक्टोरिस में एक नई डिजाइन लेंग्वेज देखने को मिलती है, जो अपकमिंग मारुति सुजुकी ई-विटारा इलेक्ट्रिक SUV से प्रेरित है। आगे की तरफ, विक्टोरिस में क्रोम स्ट्रिप, मोटी प्लास्टिक क्लैडिंग और ...