नई दिल्ली, जून 11 -- मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर हो चुकी फ्रोंक्स SUV पर इस महीने शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। आप इस कार को जून में खरीदते हैं तब आपको 75,000 रुपए तक के बेनिफिट मिल जाएंगे। कंपनी इस कार के सभी वैरिएंट पर डिस्काउंट दे रही है। सबसे ज्यादा डिस्काउंट टर्बो पेट्रोल वैरिएंट पर मिल रहा है। जबकि, सबसे कम सिग्मा पेट्रोल मैनुअल पर 15,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी ग्राहकों को कैश डिस्काउंट औक एक्सचेंज बोनस का फायदा दे रही है। बता दें कि फ्रोंक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपए है।मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन...