नई दिल्ली, फरवरी 6 -- मारुति सुजुकी इंडिया अपनी फ्रोंक्स SUV पर इस महीने शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी के लिए फ्रोंक्स लॉन्चिंग के बाद से ही काफी पॉपुलर कार रही है। ऐसे में कंपनी इस SUV के MY2024 और MY2025 पर अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है। इस महीने इस कार को खरीदने पर 50,000 रुपए के साथ वेलोसिटी किट का भी फायदा मिलेगा। खास बात ये है कि कंपनी फ्रोंक्स के टर्बो और नॉन-टर्बो दोनों वैरिएंट पर डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.52 लाख रुपए है। फ्रोंक्स के मॉडल ईयर 2024 के टर्बो वैरिएंट पर 50,000 रुपए और वेलोसिटी किट का फायदा मिलेगा। वहीं, नॉन-टर्बो मॉडल पर कंपनी 35,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। दूसरी तरफ, मॉडल ईयर 2025 के टर्बो वैरिएंट पर 40,000 के साथ वेलोसिटी किट का फायदा मिलेगा। वहीं, नॉन-टर्बो वैरिएंट पर क...