नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- मारुति सुजुकी ने अपनी नई एसयूवी विक्टोरिस (Maruti Victoris) को हाल ही में लॉन्च किया था और देखते ही देखते यह ग्राहकों की पसंदीदा कार बन गई है। लॉन्च के महज दो हफ्तों के अंदर ही विक्टोरिस (Victoris) ने 25,000 बुकिंग्स का आंकड़ा पार कर लिया है। यह दिखाता है कि कॉम्पैक्ट और मिड-साइज SUV सेगमेंट में विक्टोरिस (Victoris) ने मार्केट में धूम मचा दी है। यह भी पढ़ें- इस देसी कंपनी का भारतीय बाजार में दिखा दबदबा, हुंडई से ज्यादा कार बेच डालींमारुति विक्टोरिस की खास बातें मारुति सुजुकी विक्टोरिस (Victoris) के खासियत की बात करें तो इसकी कीमत 10.50 लाख रुपये से शुरू (एक्स-शोरूम) होती है। कंपनी ने इसमें 6 वैरिएंट ऑफर किए हैं। इसमें 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 3 अलग-अलग इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक + ऑल-ग...