नई दिल्ली, मई 3 -- भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर बीते महीने यानी अप्रैल, 2025 की बात करें तो इस दौरान मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) ने इस सेगमेंट की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। बता दें कि मारुति सुजुकी ब्रेजा को इस दौरान कुल 16,971 नए ग्राहक मिले। इसके अलावा, मारुति सुजुकी ब्रेजा बीते महीने देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी ब्रेजा के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।इतनी है एसयूवी की कीमत मारुति सुजुकी ब्रेजा में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर साउंडबॉक्स, सनरूफ, एंबिएंट लाइट, वायरलेस फोन चार्जर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबै...