नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- अक्टूबर 2025 में सब-4 मीटर SUV सेगमेंट ने धमाकेदार बिक्री दर्ज की है। इस महीने कुल 1,25,561 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 14.93% ज्यादा हैं। फेस्टिव सीजन नए मॉडल्स और लगातार बढ़ती डिमांड ने इस कैटेगिरी को फिर से टॉप पर पहुंचा दिया। सब-4 मीटर SUV में नेक्सन का जलवा और फ्रोंक्स ने टाटा पंच को पछाड़ते हुए नंबर-2 को पोजिशन हथिया ली। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मार्केट में तहलका मचाने आ रही टाटा, महिंद्रा और मारुति की ये तीन धांसू EV चार्ट में सबसे ऊपर टाटा नेक्सन (Tata Nexon/EV समेत) रही। कंपनी ने इस महीने 22,083 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग 50% ज्यादा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) रही, जिसमें 17,003 यूनिट्स के साथ 3.56% की ग्रोथ ह...