नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- मारुति सुजुकी के लिए फेस्टिव सीजन बेहद शानदार गुजर रहा है। कंपनी इस सीजन के पहले 8 दिनों में 1.65 लाख से ज्यादा कारों की डिलीवरी कर चुकी है। यानी हर दिन उसने 21,000 कारें बेची हैं। कंपनी को इस बात भी भी उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन खत्म होने से पहले बिक्री लगभग 2 लाख व्हीकल तक पहुंच जाएगी। उसकी इस सेल में ग्रैंड विटारा का भी अहम रोल रहा है। दरअसल, इस SUV को हर दिन 500 से ज्यादा बुकिंग मिल रही हैं। बता दें कि GST 2.0 के बाद ग्रैंड विटारा की पुरानी कीमत 11,42,000 से घटकर 10,76,500 रुपए हो गई है। यानी बेस वैरिएंट 65,500 रुपए सस्ता हुआ है।ग्रैंड विटारा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर हाइराइडर और ग्रैंड विटारा को तैयार किया है। हाइराइडर की तरह ग्रैंड विटारा का माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन दिय...