नई दिल्ली, अगस्त 6 -- मारुति सुजुकी इंडिया अपने पोर्टफोलियो की एंट्री लेवल एस-प्रेसो पर इस महीने शानदार डिस्काउंट दे रही है। दरअसल, अगस्त में इस कार को खरीदने पर 65,000 रुपए का बड़ा डिस्काउंट मिलेगा। भारतीय बाजार में इसे माइक्रो SUV भी कहा जाता है। कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट एस-प्रेसो के पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरिएंट पर दे रही है। जबकि, अन्य पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट और CNG वेरिएंट के लिए कैश डिस्काउंट घटकर 30,000 रुपए रह जाती है। बता दें कि एस-प्रेसो की एक्स-शोरूम कीमतें 4.26 लाख रुपए से लेकर 6.12 लाख रुपए तक हैं। ग्राहकों को ऑफर का फायदा 31 अगस्त क ही मिलेगा।मारुति एस-प्रेसो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इस कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 68PS की पावर और 89NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट...