नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है। हर महीने इसकी लाखों यूनिट बिक रही हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में देश की सबसे सस्ती कार सेलेरलियो (3.50 लाख रुपए) से लेकर कई लग्जरी मॉडल भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, अब कंपनी ऑफिशियली अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटारा भी लॉन्च कर चुकी है। वैसे, कंपनी के पोर्टफोलियो में एक फोर-व्हीलर ऐसा भी है जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते। इसकी बड़ी वजह है कि ये कोई कार नहीं है। दरअसल, कंपनी के कमर्शियल सेगमेंट में सुपर कैरी शामिल हैं। जो एक पिकअप ट्रक है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 506,100 रुपए से शुरू है। सुपर कैरी का इंजन और माइलेज डिटेलइसमें 1.2-लीटर एडवांस्ड K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन दिया है। ये शानदार परफॉर्मेंस के साथ पावर पैक्ड भी है। ये 6000 rpm पर 59.4kW (80.7 PS) की मैक्...