नई दिल्ली, फरवरी 11 -- मारुति सुजुकी इंडिया ने सेलेरियो का नया मॉडल लॉन्च किया है। अब इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग भी मिलेंगे। ऐसे में कंपनी सेलेरियो के पुराने स्टॉक को निकालने के लिए गजब का डिस्काउंट भी दे रही है। दरअसल, कंपनी इसके मॉडल ईयर 2024 और मॉडल ईयर 2025 दोनों पर एक समाने डिस्काउंट दे रही है। इस महीने सेलेरियो खरीदने पर 53,100 रुपए तक का फायदा मिल जाएगा। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 28 फरवरी तक मिलेगा। बता दें कि इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपए है।मारुति सेलेरियो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस सेलेरियो में नया रेडिएंट फ्रंट ग्रिल, शार्प हेडलाइट यूनिट और फॉग लाइट केसिंग मिलता है। ब्लैक एक्सेंट वाला फ्रंट बंपर ङी दिया है। इसमें कुछ एलिमेंट एस-प्रेसो से भी लिए गए हैं। कार का साइड प्रोफाइल भी आउटगोइंग मॉडल की तुलना में पूर...