नई दिल्ली, अप्रैल 1 -- भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी की कारों का हमेशा से दबदबा रहा है। एक बार फिर बीते महीने यानी मार्च, 2025 में मारुति सुजुकी ने करीब 1,93,000 यूनिट कारों की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान कंपनी की एकमात्र मिड-साइज सेडान सियाज को निराशा हाथ लगी। बता दें कि मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz)को बीते महीने सिर्फ 676 नए ग्राहक मिले। आइए जानते हैं मारुति सियाज के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- अपनी SUVs के दम पर इस कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड, हासिल की अब तक की सबसे बड़ी बिक्रीकुछ ऐसे हैं कार के फीचर्स अगर डिजाइन की बात करें तो मारुति सुजुकी सियाज में LED DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललैंप और 16-इंच का अलॉय व्हील दिया गया है। जबकि कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्ट...