नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड की प्रीमियम स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इनविक्टो UV को भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) में सेफ्टी के लिए पूरी 5-स्टार रेटिंग मिली है। प्रीमियम थ्री-रो वाली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड UV इनविक्टो को मजबूत स्ट्रक्चर स्टैबिलिटी और आधुनिक सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है। ये कार नेक्सा सेफ्टी शील्ड के तहत एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स की एक बड़ी रेंज को शामिल करके ग्राहक की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है। बता दें कि GST में कटौती के बाद इनविक्टो की कीमत में 61,500 रुपए का अंतर आ गया है। बता दें कि मारुति डिजायर और विक्टोरिस को भी 5-स्टार रेटिंग मिली है।इनविक्टो के सेफ्टी फीचर्स की डिटेल स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग (फ्रंट, साइड और कर्टेन)मॉडर्न सुविधाओं और ई-कॉल वर्किंग के साथ सुजुकी कनेक्टफ्...