नई दिल्ली, जुलाई 1 -- भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के लिए जून 2025 का महीना खासा चुनौतीपूर्ण रहा। कंपनी ने घरेलू और निर्यात मिलाकर कुल 1,67,993 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि साल-दर-साल (YoY) और महीने-दर-महीने (MoM) दोनों मामलों में गिरावट दर्शाती है। मारुति की घरेलू बिक्री जून 2025 में 1,18,906 यूनिट्स रही, जो जून 2024 के मुकाबले 13.31% और मई 2025 के मुकाबले 12.54% कम है। यानी एक साल पहले की तुलना में 18,257 यूनिट्स और पिछले महीने की तुलना में 17,056 यूनिट्स की कमी आई है। यह भी पढ़ें- नए अवतार में हुई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा CNG की एंट्री, जानिए कीमतकिस सेगमेंट में कितनी गिरावट?मिनी सेगमेंट (Alto, S-Presso) बिक्री: 6,414 यूनिट्स पिछली साल: 9,395 यूनिट्स गिरावट: साफ तौर पर नजर आ रही है।कॉम्पैक्ट सेगमेंट (Baleno, Swi...