नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- भारतीय बाजार टॉप कारों की बिक्री से मारुति सुजुकी इंडिया के मॉडल को बाहर रखना नामुमकिन है। सितंबर की टॉप-10 कारों की लिस्ट में कंपनी का दबदबा साफ तौर पर दिखाई दिया। दरअसल, इस लिस्ट में 6 मॉडल मारुति के शामिल रहे। इसमें मारुति डिजायर, मारुति स्विफ्ट, मारुति वैगनआर, मारुति फ्रोंक्स, मारुति बलेनो और मारुति अर्टिगा के नाम शामिल हैं। कंपनी के लिए चौंकाने वाली बात ये रही कि नए GST 2.0 से कारों की कीमतों में भारी टैक्स कटौती बाद भी इसकी इन पॉपुलर मॉडल को सालान डिग्रोथ का सामाना करना पड़ा। चलिए एक बार इनकी सेल्स को देखते हैं। टॉप-10 कारों की लिस्ट में शामिल मारुति के मॉडल की बात करें तो मारुति डिजायर दूसरे नंबर पर रही। सितंबर 2025 में इसकी 20,038 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर 2024 में इसकी 10,853 यूनिट बिकी थीं। यानी इसे 85% की...