नई दिल्ली, जनवरी 2 -- भारतीय कार मार्केट में सेफ्टी अब सबसे बड़ा फैक्टर बनती जा रही है। इसी वजह से Bharat NCAP की क्रैश टेस्ट रेटिंग्स पर ग्राहकों की नजर पहले से कहीं ज्यादा टिकी रहती है। साल 2025 में Bharat NCAP ने देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी के कई अहम मॉडलों का क्रैश टेस्ट किया। इनमें हैचबैक, सेडान, SUV और MPV सेगमेंट की कारें शामिल रहीं। इनमें कई मॉडलों को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है। आइए जानते हैं 2025 में टेस्ट की गई मारुति की इन कारों की सेफ्टी रेटिंग के बारे में।मारुति सुजुकी डिजायर मारुति सुजुकी डिजायर सेडान सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है। नई जनरेशन डिजायर ने सेफ्टी के मामले में बड़ा कमाल किया है। बता दें कि इसे Bharat NCAP 2025 टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। फ्रंटल क्रैश टेस्ट में ड्राइव...