नई दिल्ली, अप्रैल 4 -- मारुति की कारों की जादू देश के ग्राहकों पर जमकर चल रहा है। खासकर यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में मारुति का दबदबा तेजी से बढ़ा है। इस बात ये ऐसे समझा जा सकता है कि फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में कंपनी ने इस सेगमेंट में 6.42 लाख गाड़ियां बेच डालीं। कंपनी ने अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के बीच यूवी सेगमेंट में कुल 3,66,129 गाड़ियां बेची थीं। जबकि इस बार ये आंकड़ा बढ़कर 6,42,296 यूनिट पर पहुंच गया। यानी इसे 75.42% की शानदार ग्रोथ मिली। मारुति को इस सेगमेंट में फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा के आने से ग्रोथ मिली है। कंपनी ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 17,93,644 यूनिट की सेल्स दर्ज की थी। जबकि इस बार 2,135,323 यूनिट के साथ सबसे बड़ी डोमेस्टिक सेल्स दर्ज की। इसमें 2,83,067 यूनिट की अब तक की सबसे बड़ा एक्सपोर्ट भी शामिल है। बता दें कि हाल ही...