नई दिल्ली, अगस्त 31 -- मारुति सुज़ुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और अब कंपनी एक और बड़ा दांव खेलने जा रही है। 3 सितंबर 2025 को मारुति अपने नए मिड-साइज SUV को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे फिलहाल कोडनेम Y17 कहा जा रहा है और बाजार में इसका नाम मारुति सुजुकी एस्कूडो (Maruti Suzuki Escudo) रखा जा सकता है। हालांकि, लॉन्च पर नाम बदल भी सकता है। यह SUV मारुति की ब्रेजा (Brezza) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) के बीच बैठेगी और कंपनी के Arena नेटवर्क का नया फ्लैगशिप मॉडल बनेगी।कौन-कौन से मॉडलों से होगा मुकाबला?मारुति Escudo का सीधा मुकाबला होगा: Hyundai Creta - मिड-साइज़ SUV सेगमेंट की बादशाह, फीचर्स और प्रीमियम फील के लिए मशहूर। Tata Nexon - सेफ्टी और वैल्यू-फॉर-मनी के दम पर मार्केट में टॉप प्लेयर। यानि Escudo को बाजार में उतरते ह...