नई दिल्ली, जुलाई 24 -- इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर में मारुति सुजुकी अपना नया सफर शुरू करने को तैयार है। कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा 3 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। अब खास बात ये है कि कंपनी की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV जिसे पहले 'ई-विटारा' नाम से देखा गया था, अब भारतीय सड़कों पर एक अलग बैज 'ई-एस्कुडो' (eEscudo) के साथ देखी गई है। नए नाम से ये अटकलें तेज हो गई हैं कि शायद कंपनी इसे अब ई-विटारा की जगह ई-एस्कुडो का नाम दे सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। इस SUV को मूल रूप से ग्लोबली eVX कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था। बाद में इसे भारत के लिए 'ई-विटारा' नाम से पुष्टि की गई। भारत मोबिलिटी एक्सपो और अंतरराष्ट्रीय परीक्षण चरणों के दौरान भी इसे इसी नाम के साथ देखा गया था। हालांकि, गुड़गांव...