नई दिल्ली, मार्च 29 -- देश के सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर का एक-तरफ दबदबा है। इसके नए मॉडल की डिमांड काफी ज्यादा है। खास बात ये है कि अपने सेगमेंट में कोई दूसरा मॉडल इसके आसपास भी नहीं टिकता। नई डिजायर में नया 1197cc, थ्री-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 82hp का पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह यूनिट 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) के साथ उपलब्ध है। ऐसे में अब ऑटोकार इंडिया ने इसके पेट्रोल-AMT वर्जन की रियल माइलेज टेस्ट के आंकड़े जारी किए हैं। मारुति का दावा है कि AMT वर्जन की ARAI-रेटेड फ्यूल इफिसियंसी 25.71kpl है। हालांकि, रियल टेस्टिंग के दौरान इसका औसता माइलेज 15.41Kmpl रहा। डिजायर ने शहर में 11.61Kmpl का माइलेज दिया। जबकि, हाईवे पर कार ने 19.22Kmpl का माइलेज दिया। यानी कंपनी द्वारा किए ...