नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- मारुति सुजुकी ने ऑफिशियली कन्फर्म किया है कि उसकी ई-विटारा जनवरी 2026 में लॉन्च होगी। बाहर से देखने पर, ई-विटारा मारुति सुजुकी के मौजूदा मॉडल्स से बिल्कुल अलग दिखती है। इसके मुख्य डिजाइन हाइलाइट्स में झुकी हुई Y-शेप की LED DRLs, एक बंद फ्रंट ग्रिल, स्लीक LED हेडलैंप और टेल लैंप, एक शार्क-फिन एंटीना और बड़े 18-इंच के एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स शामिल हैं। ग्राहकों के पास कलर्स के मामले में भी काफी ऑप्शन होंगे। इसमें कुल 11 शेड्स ऑफर किए जाएंगे। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा नेक्सन ईवी से होगा। डुअल-टोन ऑप्शन में ब्लुइश ब्लैक रूफ को लैंड ब्रीज ग्रीन, स्प्लेंडिड सिल्वर, ओपुलेंट रेड, आर्कटिक व्हाइट और नेक्सा ब्लू के साथ पेयर किया गया है। जो लोग सिंपल फिनिश पसंद करते हैं उन्हें ग्रैंड्योर ग्रे, स्प्लेंडिड सि...