नई दिल्ली, जनवरी 29 -- मारुति सुजुकी इंडिया अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा मार्च 2025 में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसके डिजाइन और इंटीरियर से जुड़ी जानकारी शेयर कर चुकी है। ऐसे में लॉन्च से पहले इसकी दूसरी डिटेल भी सामने आ रही है। अब कंपनी ने इस ईवी से जुड़ी दूसरी डिटेल को शेयर किया है। इसमें इसके कलर्स और सेफ्टी डिटेल शामिल है। मारुति ईवी सेगमेंट में अपने सबसे बड़ी कॉम्पटीटर टाटा कर्व ईवी और महिंद्रा BE 6 को देखते हुए कई कलर ऑप्शन पेश करेगी। मारुति ई-विटारा के कलर ऑप्शनमारुति सुजुकी ई-विटारा को 10 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ पेश करेगी। इसमें 6 मोनो-टोन और 4 डुअल-टोन कलर शामिल हैं। 6 सिंगल-टोन कलर ऑप्शन में नेक्सा ब्लू, स्प्लेंडिड सिल्वर, आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, ब्लूइश ब्लैक और ऑपुलेंट रेड शामिल हैं। वहीं, डुअल-टोन कलर में ब्...