नई दिल्ली, फरवरी 23 -- कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी इलेक्ट्रिक विटारा (e-Vitara) जल्द ही भारतीय सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार है। कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 में इसे पेश किया है और अब इसके रेंज और टेक्नोलॉजी का खुलासा कर दिया है। आइए इस धांसू इलेक्ट्रिक SUV के बारे में सबकुछ जानते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 2024 खत्म होने से पहले आ गई मारुति सुजुकी की ये नई कार, लुक से नहीं हटेगी नजर!मारुति इलेक्ट्रिक विटारा: पावरफुल रेंज और बैटरी ऑप्शन मारुति इलेक्ट्रिक विटारा (Electric Vitara) फुल चार्ज में 500km की शानदार रेंज मिलती है। मारुति इलेक्ट्रिक विटारा (Maruti Electric Vitara) दो बैटरी पैक ऑप्शन में आएगी। इसमें 49kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो 142bhp की पावर और 18...