रुद्रपुर, अक्टूबर 5 -- शांतिपुरी, संवाददाता। शनिवार की रात को श्री मारुति इंटरनेशनल स्कूल जवाहर नगर में डांडिया एवं गरबा नृत्य प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व दर्जाधारी डॉ. गणेश उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. लता उपाध्याय, विद्यालय प्रबंधक सुमित सांगुड़ी तथा प्रधानाचार्या अंकिता सांगुड़ी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में रंग बिरंगे परिधानों में सजीं विद्यालय की छात्राओं एवं अभिभावक महिलाओं ने मधुर संगीत की धुनों पर तालबद्ध डांडिया और गरबा नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि मां दुर्गा की आराधना करते हुए डांडिया-गरबा नृत्य के माध्यम से हम अपनी लोक परंपराओं, संस्कृति और सामूहिक उत्साह को संजोए रखते हैं। डांडिया केवल नृत्य नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और एकता क...