नई दिल्ली, मई 23 -- किआ ने अपनी मोस्ट-अवेटेड एमपीवी कैरेंस क्लैविस को लॉन्च कर दिया है। किआ कैरेंस क्लैविस (Kia Carens Clavis) ग्राहकों के लिए छह और 7-सीट लेआउट में उपलब्ध है। बता दें कि स्टैंडर्ड कैरेंस की तुलना में इसमें अंदर और बाहर कई अपडेट हैं। नई एमपीवी में ग्राहकों सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी भी मिलती है। भारतीय मार्केट में किआ कैरेंस क्लैविस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये से लेकर टॉप-मॉडल में 21.49 लाख रुपये तक जाती है।कुछ ऐसी है डिजाइन डिजाइन के तौर पर किआ क्लैविस में नए एलईडी हेडलैम्प, कनेक्टेड एलईडी टेल लैम्प और नया आइवरी सिल्वर ग्लॉसी फिनिश है। बता दें कि किआ कैरेंस क्लैविस नए डिजाइन किए गए डुअल-टोन 17-इंच अलॉय और स्पोर्ट्स सैटिन क्रोम एक्सेंट पर चलती है। वहीं, एमपीवी के केबिन में 67.62 सेमी का डुअल-डिस्प्...