नई दिल्ली, फरवरी 5 -- देश के 7-सीटर सेगमेंट मे मारुति अर्टिगा का एक-तरफा दबदबा रहा है। हालांकि, जनवरी 2025 में अर्टिगा को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, अर्टिगा पिछले महीने टॉप-10 कारों की लिस्ट से बाहर हो गई। वहीं, पिछले कई महीनों से अर्टिगा से पीछे रहने वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो इस सेगमेंट में सबसे ऊपर रही। स्कॉर्पियो टॉप-10 कारों की लिस्ट में भी 7वें नंबर पर रही। पिछले महीने स्कॉर्पियो की 15,442 यूनिट बिकीं। इस तरह स्कॉर्पियो को अपने सेगमेंट में इस साल की शानदार शुरूआती मिली है। टॉप-10 की लिस्ट में स्कॉर्पियो महिंद्रा की इकलौती कार भी रही। महिंद्रा स्कॉर्पियो N के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंसकंपनी ने स्कॉर्पियो N में एकदम नई सिंगल ग्रिल दी है। इसमें क्रोम फिनिशिंग दिखाई देती है। ग्रिल पर कंपनी का नया लोगो नजर आता है। जिससे इसके सामने की खूबसूरती ब...