अयोध्या, सितम्बर 12 -- अयोध्या। भूटान के प्रधानमंत्री दोसा शेरिंग टोबगे के बाद शुक्रवार को मारीशस के प्रधानमंत्री डा. नवीन चंद्र राम गुलाम का आगमन होने जा रहा है। भारत दौरे पर आए मारीशस पीएम डा. नवीन वाराणसी में है, जहां उनकी अगवानी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं मौजूद रहे। वहीं शुक्रवार को उनका अयोध्या आगमन होगा। उनके स्वागत के लिए साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां पहुंचेंगे। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मारीशस पीएम का भी रेड कार्पेट वेलकम किया जाएगा। इसके पहले कमिश्नर राजेश कुमार व आईजी प्रवीण कुमार ने जिलाधिकारी व एसएसपी के साथ मारीशस प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से लेकर उनके विजिट स्थान तक का भ्रमण कर आवश्यक प्रबंध का निर्देश दिया। एस...