टिहरी, सितम्बर 13 -- मारीशस के प्रधानमंत्री डा नवीनचंद्र रामगुलाम बीते शुक्रवार को जनपद टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर पहुंचे। पीएम गुलाम तीन दिनों तक निजी कार्यक्रम के तहत नरेंद्रनगर के प्रसिद्ध होटल आनंदा में रह रहेंगे। बताया जा रहा है कि यहां से 15 सितंबर की सुबह को पीएम रामगुलाम वापस रवाना होंगे। नरेंद्रनगर पहुंचने पर टिहरी की डीएम निकिता खण्डेलवाल एवं एसएसपी आयुष अग्रवाल ने पीएम गुलाम का यहां पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम का स्वागत स्थानीय महिला समूहों ने भारतीय एवं मारीशस के ध्वज के साथ पारंपरिक ढंग से किया गया। इस दौरान सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण माहौल में पीएम गुलाम ने सभी का आभार जताया। भारतीय-मारीशस मैत्री का प्रतीक: रूप में पीएम गुलाम के आगमन स्थानीय महिला समूह ने भारतीय व मॉरीशस ध्वज के साथ किया प्रधानम...