नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- साउथ अफ्रीका की सबसे अनुभवी प्लेयर मारिजैन कप्प ने वुमेंस वर्ल्ड कप में उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 5 विकेट हॉल लिया। इस दमदार प्रदर्शन की मदद से ना सिर्फ उन्होंने अपनी टीम को पहली बार फाइनल में पहुंचाया, बल्कि इतिहास भी रचा। मारिजैन कप्प अपने इस पंजे के दम पर वुमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बॉलर बन गई हैं, इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है। मारिजैन कप्प के नाम अब वुमेंस वर्ल्ड कप में 44 विकेट हैं, वहीं झूलन ने इस टूर्नामेंट में 43 विकेट चटकाए थे। यह भी पढ़ें- INDW vs AUSW सेमीफाइनल पर बारिश का साया! मैच धुला तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट? मैरिजेन कैप ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में पंजा खेलते हुए...