गुमला, दिसम्बर 8 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो प्रखंड के मारासिल्ली में सोमवार को राशन डीलर के लाइसेंस रद्द करने की मांग को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया। सभा की अगुवाई मुखिया सुकेश उरांव और ग्राम प्रधान बुदला उरांव ने की। आम सभा में अंचल कार्यालय से प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक ब्रजेश कुमार के साथ कुसुम्बाहा, खटको,मारासिल्ली और मोहगांव समेत अन्य गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे।आम सभा में ग्रामीणों ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम की अनदेखी और लाभार्थियों को कम अनाज देने के आरोप में नाराजगी जताई। बताया गया कि दो वर्ष पूर्व जावा फूल पीडीएस समिति की अनियमितताओं के बाद जांच के आधार पर उसे सस्पेंड किया गया था। तब ग्रामीणों ने अपनी आवाज बुलंद की थी और तत्कालीन सीओ संजीव कुमार ने जांच रिपोर्ट के आधार पर समिति के लाइसेंस रद्द कर दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...