गुमला, जनवरी 31 -- भरनो प्रतिनिधि। प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय,मारासिली के छात्र-छात्राएं गुरुवार को पढ़ाई छोड़कर सरस्वती पूजा के लिए चंदा मांगते नजर आए। दिन के 11 बजे से दोपहर एक बजे तक, बच्चे मारासिली चौक पर रस्सी लगाकर राहगीरों और वाहन चालकों को रोककर चंदा मांग रहे थे। हैरानी की बात यह रही कि स्कूल के एक पारा शिक्षक भी बच्चों को इस कार्य के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे।इसी दौरान पंचायत के मुखिया सुकेश उरांव वहां से गुजरे और बच्चों को सड़क पर देखकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्रों को पढ़ाई छोड़कर चंदा मांगने के लिए मजबूर करना बिल्कुल गलत है, इस पर शिक्षकों को ध्यान देना चाहिए। हालांकि,उनकी बातों का बच्चों और शिक्षक पर कोई असर नहीं पड़ा और वे चंदा मांगते रहे।विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिशदेव उरांव से इस स...