गुमला, फरवरी 16 -- भरनो संवाददाता। भरनो प्रखंड के मारासिली गांव के बगीचा में सरना समिति के तत्वावधान में दो दिनी सरना प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मुखिया सुकेश उरांव ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक जिगा सुसारन होरो और केंद्रीय अध्यक्ष नारायण भगत शामिल हुए। समाज के अन्य गणमान्य लोग भी इस आयोजन में उपस्थित रहे। मौके पर गांव के पहान-पुजार ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर ईश्वर से सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से प्रार्थना कर अपनी आस्था प्रकट की। कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आए भजन मंडलियों ने भजन प्रस्तुत कर समा बांध दिया। पूरे माहौल में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। कार्यक्रम के दौरान विधायक जिगा सुसारन होरो भी पूरी तरह पारंपरिक रंग में रंगे नजर आए। उन्होंने मंच पर झूमर गीत...