गुमला, मई 12 -- भरनो। प्रखंड के मारासिली गांव स्थित जतरा बगीचा में पांच पड़हा जेठ जतरा समिति द्वारा रविवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान बुदला उरांव और मुखिया सुकेश उरांव ने की। बैठक में 15 मई को होने वाली जेठ जतरा के धूमधाम से आयोजन और उसकी तैयारियों पर चर्चा की गई। मुखिया सुकेश उरांव ने कहा कि जतरा में आसपास के गांवों से खोड़हा दल के सदस्यों को पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही गांव के सभी पहान पुजार भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। बैठक में पहान शनि उरांव, पुजार सुकरा उरांव, समाजसेवी मंजु उरांव, सुकरी उरांव, बबली कुमारी,शनिका उरांव, इसमोल उरांव, प्रदीप उरांव, संदीप गोप,लक्ष्मण उरांव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...