बोकारो, अक्टूबर 1 -- माराफारी क्षेत्र स्थित चंचली मंदिर ऐसे तो सालो भर गुलजार रहता है। लेकिन नवरात्र के पहले दिन से ही यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी होती है। इस बार भी भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। जहां भक्तो के बीच प्रसाद वितरण के लिए खास तैयारी की गई है। मंदिर के पूजारी गोपाल पांडेय के अनुसार बोकारो बनने के पहले से ही मंदिर में माता की अराधना होती रही है। मां चंचली देवी की महत्ता आज भी उसी तरह स्थापित है। महानवमी के दिन यहां की दुर्गापूजा भक्तो के बीच आकर्षण का केंद्र होती है। इस दिन बोकारो के साथ-साथ गिरिडीह, धनबाद आदि क्षेत्रो से काफी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। माता की पूजा अर्चना के बाद काफी संख्या में पाठा यानि बकरे की बलि विधि पूर्वक दी जाती रही है। जिसके लिए अभी से ही तैयारी पूरी कर ली ग...