बोकारो, दिसम्बर 9 -- माराफारी थाना क्षेत्र के आजादनगर में मामूली विवाद हिंसक रूप धारण कर लिया। जिसमें 17 वर्षीय नाबालिक सोनू तांती गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आरोपियों ने ईंट पत्थर व डंडे से उसका सिर व चेहरा लगभग कुचल सा दिया। जब वो बेहोश होकर जमीन पर गिर गया, तो उसे उठाकर पास के झाड़ी में फेंकने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। राहगीर की सूचना पर परिजन उसे उठाकर बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल ले गए। पर उसकी बेहोशी को देखते हुए धनबाद रेफर किया, जहां से गंभीर हालत को देख रांची रिम्स भेजा गया है। इधर पुलिस ने जख्मी के बड़े भाई राजीव तांती के लिखित शिकायत पर सपना कुमारी, सूर्या कुमार, मोनू गोप व सिनू कुमार को आरोपी बनाते हुए प्राणघातक हमले का प्राथमिकी दर्ज किया है। साथ ही त्वरित कार्रवाई कर नामजद आरोपी सूर्या, मोनू, सिनू को गिरफ्तार कर क...