बोकारो, अगस्त 21 -- माराफारी थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बोकारो रामगढ़ हाईवे के एक लेन में बुधवार शाम एसपी हरविंदर सिंह का पैदल मार्च आम लोगो के लिए कौतूहल का विषय बन गया। अचानक एसपी संबंधित डीएसपी इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर व पुलिस बल के साथ हाईवे पर पैदल मार्च करते दिखे। उनके पैदल काफिले के पीछे चमचमाती सर्च लाइट वाली दर्जनों दोपहिया चारपहिया पुलिस वाहन कतारबद्ध धीमी गति में चल रहा था। आम तौर पर किसी विशेष परिस्थिति में शांति बहाल करने या संभावित अनहोनी के मद्देनजर इस प्रकार का पुलिस मार्च देखने को मिलता रहा है। ऐसे में पैदल मार्च देख आम लोग किसी अनहोनी की आशंका से सहम गए। परंतु बाद में आम लोग आश्वस्त हुए कि पैदल मार्च उनकी सुरक्षा के लिए था, जो लगातार अंतराल पर अब चलता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...