घाटशिला, मई 13 -- डुमरिया। प्रखंड अंतर्गत कांटाशोल पंचायत के मारांगसोंगा एवं घागदा गांव में रविवार की रात को लगभग 9 बजे जंगली हांथी ने गांव घुसकर जमकर उत्पात मचाया। इस क्रम में केला और आम फसल में जमकर तोड़ फोड़ मचाया। दर्जनों केला के पेड़ को हाथी पैरों एवं दांत से तहस-नहस कर दिया। हाथी के रौद्र रूप को देखकर गांव वालें डरे एवं सहमें में जी रहे है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया मारांगसोंगा के जंगल में हर वर्ष महुआ फूल एवं आम पकने के समय जंगली हाथी भोजन की खोज में आते रहते है। पिछले वर्ष ऐसे ही हाथी ने एक व्यक्ति को मारकर अधमरा कर दिया था। इन दिनों घागदा एवं मारांगसोंगा गांव के आसपास जंगल में कई दिनों से जंगली हाथी घूम-फिर रहे थे और रविवार की रात को घागदा गांव की डुंगरी टोला के जादु हेम्ब्रम का आम पेड़ तथा मारांगसोंगो गांव की एक व्यक्...