घाटशिला, अप्रैल 7 -- डुमरिया, संवाददाता। डुमरिया थाना क्षेत्र के कांटाशोल पंचायत के मारांगसोंघा गांव निवासी रामसाई मुर्मू का घर रविवार सुबह अचानक लगी आग में जलकर राख हो गया। इस अगजनी के घटना में हजारों रुपये कैश, चार माह पहले लिया गया मोटरसाइकल समेत लाखो रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया। इस संबंध में रामसाई मुर्मू बास्के ने बताया कि वह खपरैल का छह माह पहले ही नया बनाया था। रविवार की सुबह घर के सदस्य महुआ चुनने के लिए जंगल गये हुए थे। दिन के लगभग 10 बजे के बाद अचानक घर में आग लग गई। इस दौरान घर तो जला ही घर में रखे नई मोटर साइकिल, खेती की हुई धान, चुने हुए सूखे महुआ, कपड़ा, टुलू पंप एवं खाना बनाने के सभी बर्तन, जमीन के कागजात जलकर राख हो गये। ग्रामीणों की अथक प्रयास से दूसरे घर को जलने से बचाया गया। पीड़ित परिवारों को संबंधित राशन डीलर ने ...