घाटशिला, अक्टूबर 13 -- पोटका। प्रखंड के मारांगबुरु सोसायटी जाहातु के तत्वावधान में 19वां रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। शिविर में कुल 152 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर में वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान सभी दानों में श्रेष्ठ है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है। इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि के रूप में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव निखिल मंडल, भाजपा नेता गणेश सरदार, मनोज सरदार, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, पोल्टू मंडल, सपन मित्रा व मंगल केराई, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सुबोध सिंह सरदार, जेएलकेएम नेता भागीरथी हांसदा (बिल्टू), पंसस जालिम मार्डी, सोसायटी के निरुप हांसदा, सदानंद साव, अरिजीत सरकार सहित अन्य उपस्थित थे। शिविर में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं ब्लड बैंक जमशेदपुर ने सहयो...