एटा, अगस्त 5 -- रेलवे स्टेशन पर युवक का शव पड़ा मिला। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक शव की पहचान का प्रयास किया। शव की पहचान नहीं हो सकी। हत्या की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हैं। मंगलवार दोपहर को मारहरा रेलवे स्टेशन पर एक युवक का शव पड़ा मिला। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक शव शिनाख्त के प्रयास किए। शव की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा है। लोगों में चर्चा है कि कहीं हत्या के बाद शव को फेंका गया हो। जहरखुरानी करने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मारहरा पुलिस स्टेशन परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। एसओ केके लोधी का कहना है कि आसपास के लोगों से फोटो दिखाकर पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह...