एटा, सितम्बर 1 -- कस्बा में सोमवार को डिप्टी सीएमओ एवं अपंजीकृत नोडल अधिकारी डॉ. सुधीर मोहन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बस्ती चौराहा स्थित एक अपंजीकृत क्लीनिक को सील कर दिया। बस्ती चौराहा पर डॉ. तौफीक पिछले कई वर्षों से बिना रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक चला रहे। शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को छापामारा। छापेमारी के दौरान क्लीनिक संचालक मौके से फरार हो गया। टीम ने क्लीनिक से दवाओं के नमूने लिए और दुकान को सील कर दिया है। खासकर पिदौरा अड्डा और हनुमान चौक को अवैध क्लीनिकों का अड्डा बताया गया। डिप्टी सीएमओ डॉ. सुधीर मोहन ने सख्त लहजे में कहा कि अवैध और अपंजीकृत क्लीनिक संचालकों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। कार्रवाई में अपंजीकृत नोडल अधिकारी के अलावा प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह, पीएचसी अधीक्षक ड...