एटा, फरवरी 18 -- सोमवार मारहरा नगर पालिका क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें सभासदों ने नगर के विकास सें संबंधित अपने विचार व्यक्त कर प्रस्ताव पेश किए। मिनट बुक में दर्ज करते हुए शासन को भेजने की कार्रवाई की गई। मारहरा नगर पालिका परिषद की वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट बोर्ड बैठक पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष शशि प्रभा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें सभी वार्ड सभासदों ने अपने-अपने वार्डों में विकास संबंधित कई करोड़ के प्रस्ताव पेश किए। इनको नगर पालिका ईओ विमल कुमार ने सर्वसम्मति से मिनट बुक में दर्ज किया। बोर्ड बैठक में पालिका की पिछले वित्तीय वर्ष की कुल 12 करोड़ 18 लाख 21 हजार आय और 12 करोड़ 18 लाख 16 हजार का अनुमानित व्यय दिखाया गया। अध्यक्ष ने सभासदों के सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित कराया। इन प्र...