एटा, अप्रैल 23 -- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश की लहर है। मारहरा के व्यापारियों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। व्यापारियों ने मुख्य बाजार में मोमबत्तियां जलाकर शांति मार्च निकाला। हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। दो मिनट का मौन रखकर मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। संजीत गुप्ता, राहुल भारद्वाज, विजय पाल शास्त्री, गौरव गुप्ता, सुबोध गुप्ता, खलील खान, अंकुर गुप्ता, ज्ञानी गुप्ता सहित कई व्यापारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे। हिन्दूवादी संगठनों ने निकाला कैंडिल मार्च एटा। हिन्दू वादी संगठनों ने शहीद पार्क पर एकत्रित होकर प.दीनदयाल उपाध्याय चौक तक पैदल कैंडल मार्च निकला। मृतक पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। इस मौके पर हरेंद्र मोहन सारस्वत, मोहित पा...