एटा, अगस्त 28 -- गुरूवार को ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बीडीसी सदस्यों की ओर से प्रस्तुत करोड़ों रूपयों के विकास कार्यों के प्रस्ताव स्वीकृत हुए। गुरूवार को ब्लाक मारहरा के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा की अध्यक्षता में हुई। क्षेत्र पंचायत की बैठक में बीडीसी सदस्यों ने अपने अपने बार्डों में क्षेत्र पंचायत निधि से विकास कार्य कराये जाने के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किए। क्षेत्र पंचायत बैठक के समापन पर बीडीओ मारहरा महेश चंद्र गौड़ ने बताया कि ब्लाक के सभी सदस्यों ने करीब सात करोड़ के प्रस्ताव बनाकर दिए हैं। बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों में कृषि विभाग, लघु सिंचाई विभाग, पंचायतीराज विभाग, समाज कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, मनरेगा, गोवंश संरक्षण, पंचायत क...