एटा, जुलाई 28 -- ब्लॉक मारहरा क्षेत्र के शिक्षक के साथ आरओ-एआरओ परीक्षा में एबीएसए ने अभद्रता की। इसको लेकर सोमवार को बीआरसी मिरहची पर शिक्षकों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी एबीएसए के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। सोमवार को ब्लॉक मारहरा क्षेत्र के शिक्षक बीआरसी पर एकत्रित हुए। निधौलीकलां के बीईओ के विरूद्ध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। शिक्षकों ने परीक्षा के दौरान शिक्षक से अभद्रता करने वाले बीईओ के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि बीईओ के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई। तब वह मजबूरन शिक्षक संघ को इस प्रकरण में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ेगा। शिक्षकों ने बताया कि ब्लॉक मारहरा के शिक्षक अजीत कुमार की 27 जुलाई को आरओ/एआरओ परीक्षा केन्द्र दून पब्लिक स्कूल एटा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगाई थी। शिक्षक समय से ड्यूटी कर...