एटा, मई 28 -- मारहरा नगर पालिका की सीमा विस्तार में शामिल किए गए गांवों में विकास कार्य कराए जाएंगे। नगर पालिका ने इन 9 गांवों में काम कराने की लिस्ट बना ली है। टेंडर कराने के लिए सूची भेज दी गई है। गांव से वार्ड बनने के बाद काम न होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी। इस समस्या को बोले एटा के तहत हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। नगर पालिका मारहरा में नई आबादी वाले स्थानों पर काम कराने के लिए चिन्हित किया जा रहा है। इन गांवों में अब रोजाना सफाई कार्य किया जाएगा। जिन स्थानों पर अधिक समस्या है वहां पर रोस्टर बनाकर सफाई कार्य कराया जाएगा। जिन स्थानों पर सड़कें खराब है उन सड़कों को 15वें वित्त से बनवाया जाएगा। पालिका की ओर से बताया गया है जिन स्थानों पर लाइटें नहीं है उन स्थानों को चिन्हित कर वहां पर लाइटें भी लगवाई जाएंगी। मालू...