पटना, नवम्बर 20 -- मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन 23 नवंबर को करेगा। सोसाइटी के अध्यक्ष राधेश्याम बंसल ने बताया कि शिविर का आयोजन राजेन्द्र नगर स्थित सोसाइटी परिसर में होगा। नेत्र जांच डॉ. चंद्रशेखर कुमार और अन्य अनुभवी चिकित्सकों की टीम करेगी। कार्यकारी अध्यक्ष हनुमान गोयल ने बताया कि जरूरतमंदों को विशेष रूप से मोतियाबिंद ऑपरेशन फेको विधि से कराया जाएगा। महावीर अग्रवाल ने बताया कि 30 नवम्बर को समिति द्वारा सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन का दूसरा डोज डॉक्टरों की देखरेख में किशोरियों को लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...