दरभंगा, मई 27 -- शहर से जलनिकासी के लिए दरभंगा राज के दौर में बेहतरीन प्रबंधन रहा था। इसका अवशेष वार्ड 22 के मारवाड़ी स्कूल एरिया में मौजूद है। मोहल्ले के अरुण कुमार साह, सुमन ठाकुर, मनोज टेकरीवाल आदि बताते हैं कि जलनिकासी के लिए मारवाड़ी स्कूल कैंपस में डबरा या पोखर बना था। उससे होकर मोहल्ले का पानी दूसरी तरफ निकलता था। उन्होंने इस समस्या के संबंध में बताया कि डबरा को पहले ही भर दिया गया है। अब स्कूल की चाहरदीवारी बनाया जा रही है। इससे जलनिकासी के लिए बना नाला भी बंद हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसको लेकर नगर विधायक सह मंत्री संजय सरावगी व नगर आयुक्त को ज्ञापन भी दिया गया। शहर से जलनिकासी के लिए दरभंगा राज के दौर में बेहतरीन प्रबंधन रहा था। इसका अवशेष वार्ड 22 के मारवाड़ी स्कूल एरिया में मौजूद है। मोहल्ले के अरुण कुमार साह, सुमन ठाकुर, मनोज ...